सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Make Money Online (Business Ideas in Hindi) – इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें

Make Money Online (Business Ideas in Hindi) – इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें

How to Make Money Online

आजकल जिंदगी ऑनलाइन (Online) हो गयी है और इन्टरनेट के कारण जितनी तेजी से लोगों के जीवन में बदलाव आया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ| इन्टरनेट के कारण बिज़नेस (Business) करने के तरीके बदल गए है और आज इन्टरनेट (Internet) का उपयोग करके नए-नए स्टार्ट-अप्स अपने यूनिक बिज़नेस आइडियाज (Unique Business Ideas) के द्वारा लोगों की जिंदगी आसान बना रहें है|
भारत और पूरे विश्व में इन्टरनेट उपभोक्ताओं (Internet Users) की संख्या तेजी से बढ़ रही है| इस कारण इन्टरनेट का उपयोग करके Online Business (ऑनलाइन व्यापार) करने और नई सोच के साथ स्टार्ट-अप (Startup) शुरू करने की इतनी असीम संभावनाएं है जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते|हम इन्टरनेट का उपयोग करके अपने वर्तमान व्यापार को नई उचाईयों पर पहुंचा सकते है या फिर अपने यूनिक आईडिया से नए बिज़नेस (New Business) या स्टार्ट-अप  की नींव रख सकते है|
Online Business (ऑनलाइन व्यापार) करने का मुख्य फायदा यह है कि आप कम समय में, कम निवेश (Low Investment) के साथ तेजी से एक शानदार व्यापार शुरू कर सकते है| यह इन्टरनेट का ही जादू है कि 2007 में शुरू हुई ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी Flipkart को दस वर्ष भी पूरे नहीं हुई जबकि आज फ्लिपकार्ट (Flipkart) की वैल्यू करीब 100,000 करोड़ रूपये है|
ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) या स्टार्टअप शुरू करने के लिए तकनीकी ज्ञान(Technical Knowledge of Computer and Programming) की आवश्यकता होती है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है| ऐसे सैकड़ों उदाहरण भरे पड़े है जिसमें लोगों ने कंप्यूटर के सामान्य ज्ञान से शुरुआत करके करोड़ों रूपये की ई-कॉमर्स या ऑनलाइन बिज़नेस कम्पनियां खड़ी कर दी|

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे चलता है

How Online Business Works To Make Money Online (Business Model)

किसी भी ऑनलाइन व्यापार के तीन भाग होते है –
  1. प्रोडक्ट या सेवा – Product or Service: किसी भी बिज़नेस का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रोडक्ट या सर्विस होता है| उदाहरण के लिए हैप्पीहिंदी (HappyHindi) का प्रोडक्ट “अच्छी गुणवत्ता के लेख (Quality Content)” है| गूगल ने जब शुरुआत की थी, तो गूगल का मुख्य प्रोडक्ट “सर्च इंजन” था| अगर कोई ऑनलाइन कंसल्टेंसी या कोचिंग प्रदान करता है तो उस बिज़नेस का मुख्य प्रोडक्ट या सर्विस, कंसल्टेंसी या कोचिंग होगा|
  2. कस्टमर या यूजर तक पहुँचने का माध्यम – Medium: कस्टमर या यूजर तक पहुँचने का तरीका या माध्यम ही ऑनलाइन बिज़नेस की खास बात है| Online Business में यूजर तक पहुँचने का मुख्य माध्यम एक वेबसाइट, एप्प, सोशल मीडिया, ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म, फ्रीलांसर वेबसाइट्स आदि हो सकते है| जैसे हैप्पीहिंदी के लिए यूजर तक पहुँचने का माध्यम हैप्पीहिंदी.कॉम (happyhindi.com) वेबसाइट है| उसी तरह अगर आप ऑनलाइन सर्विसेज या फ्रीलांसिंग का बिज़नेस करना चाहते है, तो आपके लिए यूजर तक पहुँचने का माध्यम फ्रीलांसर वेबसाइट्स, सोशल मीडिया पेज, वेबसाइट या ब्लॉग हो सकता है|
  3. पैसे कमाने का तरीका – Revenue Modelहर ऑनलाइन बिज़नेस का Revenue Model यानि कि पैसा कमाने का तरीका अलग अलग होता है| Internet Business में कई कंपनियों के मुख्य प्रोडक्ट या सर्विस बिल्कुल फ्री होते है लेकिन वे अप्रत्यक्ष रूप से अपने ब्रांड, प्लेटफार्म या डाटा का उपयोग करके पैसे कमाते है| उदाहरण के लिए हैप्पीहिंदी.कॉम का प्रोडक्ट “लिखित कंटेंट” है, जिसे कोई भी यूजर फ्री में पढ़ सकता है| लेकिन हम अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करके Revenue Earn करते है| इसी तरह गूगल के सारे प्रोडक्ट्स का उपयोग लगभग फ्री है और गूगल की 90% से ज्यादा कमाई (Earning) का मुख्य स्त्रोत इसके विज्ञापन प्रोडक्ट – Google Adword and Google Adsense है|

    New Ideas to Start Online Business in Hindi

    वैसे तो ऑनलाइन बिज़नेस करने के कई तरीके और आइडियाज है लेकिन हम यहाँ पर कुछ ऐसे Online Business Ideas प्रकाशित कर रहे है जिसे आसानी से कम समय में और Low Investment के साथ शुरू किया जा सकता है और अगर आप इन Ideas पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते है तो आप कुछ ही वर्षों में करोड़ों रूपये का बिज़नेस खड़ा कर सकते है:

    Business Idea #1

    Startup (New Business) With Unique Idea:  Turn Your Talent & Passion into Business

    वैसे तो हर नया बिज़नेस एक स्टार्टअप ही है लेकिन यहाँ पर स्टार्टअप का मतलब “एक यूनिक आईडिया के साथ आपकी प्रतिभा और तकनीक/इन्टरनेट का उपयोग करते हुए एक ऐसा बिज़नेस शुरू करने से है, जिसमें असीम संभावनाएं हो”|

    How to Turn Your Talent Into Business

    1. Talent & Passion: सबसे पहले आपको आपकी प्रतिभा और रुचि का विश्लेषण करना होगा| आपको यह निर्णय लेना पड़ेगा कि किस क्षेत्र में आप अच्छा कर सकते है|उदाहरण के लिए अगर आप शिक्षक है और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है, तो शिक्षा के क्षेत्र में यूनिक आईडिया के साथ अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है|
    1. Unique Business Idea: प्रतिभा और रुचि का विश्लेषण करने के बाद आपके टैलेंट के क्षेत्र में एक अच्छा सा Business Idea सोचना होगा, जो सामान्य लोगों की समस्याओं को सुलझा सके| आप ऐसा क्या कर सकते है, जिसकी कुछ वैल्यू हो और जिससे लोगों की जिंदगी आसान बन सके| बिज़नेस आईडिया निश्चित करते वक्त इस बारे में बिलकुल भी न सोचें की आप अपने आईडिया को कैसे एक बिज़नेस में बदलेंगे| शुरुआत में “कैसे होगा” पर ध्यान दें|
    1. Business Modeling: Business Idea निश्चित करने के बाद अब आपको अपने बिज़नेस का शुरूआती मॉडल बनाना होगा| इसके तहत आपको मुख्य रूप से पहले बताये अनुसार Product/Service, Medium (कस्टमर तक पहुँचने का माध्यम) और Revenue Modelनिश्चित करना होगा|

    Business Idea #2

    Make Money From Blogging

    ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने (Online Money Making) का एक बहुत ही शानदार तरीका (Ideaहै| ब्लॉग्गिंगलोगों तक अपने विचार पहुँचाने का तरीका है जिसके तहत आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उस पर महत्वपूर्ण जानकारी, टिप्स और लेख प्रकाशित करते है| जब ब्लॉग या वेबसाइट पर विजिटर की संख्या बढ़ जाए तो ब्लॉग पर विज्ञापन प्रदर्शित करके ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है|आज Blogging एक बहुत ही शानदार Business Idea है और ऐसे कई ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपये कमा रहें है| Blogging से Income Earn करने का मुख्य स्त्रोत विज्ञापन और एफिलिएटेड मार्केटिंग हैं|

    Business Idea #3

    Make Money From Internet Marketing

    वर्तमान में Internet Marketing या Digital Marketing एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है और इन्टरनेट पर मौजूद हर कंपनी या वेबसाइट को इन्टरनेट मार्केटिंग का सहारा लना ही पड़ता है| इन्टरनेट मार्केटिंग एक प्रकार से प्रोडक्ट्स, सर्विसेज, वेबसाइट, एप्प आदि की ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है| इन्टरनेट मार्केटिंग को बहुत ही कम समय में आसानी से सीखा जा सकता है|
    Digital Marketing के तहत आप Search Engine Optimization, Social Media Optimization, Content Promotion, Affiliated Marketing जैसी सेवाएँ प्रदान कर सकते है या इस क्षेत्र में Business शुरू कर सकते है|
    Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक प्रचलित तरीका है| लगभग सभी  ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न आदि अपना एफिलिएटेड प्रोग्राम चलाती है| एफिलिएट मार्केटिंग में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या अन्य तरीकों से प्रोमोट करना होता है| उसके बाद जब भी कोई यूजर आपके प्रोमोट किये हुए लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उस प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ प्रतिशत आपको कमिशन के रूप में मिलता है|
    इस क्षेत्र में Business के Ideas या Medium अलग-अलग हो सकते है| जैसे आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर भी एफिलिएटेड मार्केटिंग कर सकते है और SEO की सेवाएं प्रदान कर सकते है या फिर एक फ्रीलांसर के रूप में Freelancer.com जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर होकर भी Internet Marketing का बिज़नेस कर सकते हैं|

    Business Idea #4

    Make Money From Youtube

    Youtube पैसा कमाने का एक शानदार प्लेटफार्म है| Youtube पर प्रदर्शित होने वाले Videos पर विज्ञापन प्रदर्शित करने का विकल्प होता है, जिससे विडियो Upload करके विज्ञापन के द्वारा अच्छे पैसे कमाए जा सकते है|  Youtube से होने वाली कमाई मुख्य रूप से आपके विडियो को देखने वाले व्यूअर्स की संख्या संख्या पर निर्भर करती है| अगर आप पोपुलर और वायरल विडियो चैनल बना सकते है तो फिर आप महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है|

    Business Idea #5

    Earn Money As a Freelancing

    फ्रीलासिंग एक बहुत ही प्रचलित ऑनलाइन बिज़नेस के रूप में उभर रहा है| फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए विभिन्न Freelancing Websites जैसे Freelancer.com, Fivver, Guru.com, Elance, Upwork आदि पर अकाउंट बनाकर विभिन्न प्रकार की सेवाएँ जैसे कंटेंट लिखना, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, कंसल्टेंसी, एकाउंटिंग आदि सेवाएँ देकर अच्छी Online Earning की जा सकती है| एक बार Freelancer Websites पर अच्छी रेटिंग्स मिल जाने के बाद इस बिज़नेस को आगे बढाया जा सकता है और आउटसोर्सिंग के द्वारा अच्छे पैसे कमाए जा सकते है|

    Business Idea #6

    Make Money  By Writting E Book

    अगर किसी को लिखने का शौक है, तो वे बिना किसी खर्च के विभिन्न E Book Publishing Websites जैसे Amazon Kindle पर फ्री में अपनी ई-बुक पब्लिश करके ऑनलाइन बेच सकता है| E-Books को विभिन्न E-Commerce वेबसाइट्स जैसे Flipkart, Ebay, Amazon आदि पर आसानी से बेचा जा सकता है| अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप अपनी Ebooks अपने ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा भी बेच सकते है|

    Business Idea #7

    Earn Money By Becoming An Online Seller

    विभिन्न E-commerce Websites जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, ईबे आदि पर Online Seller के रूप में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स बेच सकते है| अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते है या फिर किसी प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते है, तो बिना किसी खर्च के Online Seller के रूप में आप लाखों लोगो को अपने प्रोडक्ट बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है|

    Business  Idea #8

    Earn Money By Teaching Online    

    अगर आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करके अच्छी Income Earn कर सकते है| ऑनलाइन कोचिंग के बिज़नेस के तरीके अलग अलग हो सकते है जैसे आप विभिन्न ऑनलाइन टीचिंग वेबसाइट्स जैसे Udemy.com  पर विडियो कोर्स अपलोड कर सकते है या फिर खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कोचिंग प्रदान कर सकते हैं|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dofollow Instant Approval Blog Commenting Sites list – 2019

Dofollow Instant Approval Blog Commenting Sites list – 2019 Technology ABCD Hello friend aap lo kaise hai mai ummid karta hu ki aap log bahut hi achche honge aaj ke is post me mai aap sabhi DoFollow BackLinks ke bare me batate wala hu ki aap log apne blog website ke liye or apne blog ke post ke liye kis trah se comment kar ke Dofollow backlinks banayenge agar aap log janna chahte hai to aap is post me bane rahe to chaliye suru karte hai. Backlinks का प्रकार? Nofollow बैकलिंक Dofollow BackLink NoFollow BackLink  – जब कोई website किसी दूसरी website को link करती है पर उस link के पास nofollow tag होता है, तो link juice pass नहीं करता। Page की ranking के लिए Nofollow links useful नहीं हैं क्योंकि वह कुछ भी contribute नहीं करते। आम तोर पर, एक webmaster nofollow tag तब use करता है, जब वह किसी unreliable site से link out करता है। Example: दुसरे blogs पर comments से links। दोस्तों जिस तरीके से मैंने आपको बताया की  Dofollow Backlinks  से link juice आपके ब्लॉग में flo...

Vijay Mahar Logo PNG

Hello friendsHow are You Hope you all are fine You are here for download The logo of Vijay Mahar Download Hold the image Click on Download button Go to Vijay Mahar   Instagram Vijay Mahar Facebook

C program to print hollow square or rectangle star pattern

C program to print hollow square or rectangle star pattern Example Input Enter number of rows: 5 Output ***** * * * * * * ***** /** * C program to print hollow square star pattern */ # include int main ( ) { int i , j , N ; /* Input number of rows from user */ printf ( "Enter number of rows: " ) ; scanf ( "%d" , & N ) ; /* Iterate over each row */ for ( i = 1 ; i <= N ; i ++ ) { /* Iterate over each column */ for ( j = 1 ; j <= N ; j ++ ) { if ( i == 1 || i == N || j == 1 || j == N ) { /* Print star for 1st, Nth row and column */ printf ( "*" ) ; } else { printf ( " " ) ; } } /* Move to the next line/row */ printf ( "\n" ) ; } return 0 ; }