सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Google Adsense क्या है और गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें – Basic Guide In Hindi

Google Adsense क्या है और गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें – Basic Guide In Hindi

Google Adsense क्या है?

Google Adsense एक उत्कृष्ट Ad Network है जिसकी Parent Company “Google” है | ये हमें अपने Blog से पैसे कमाने में सहायता करती है | इसका मुख्य काम है High Quality Content और अधिक Traffic वाले Blogs/websites पर Ad दिखाना और उससे होने वाले लाभ में से अपना हिस्सा काटकर उस Blog/Website Owner को प्रदान कर देना जिसके Blog/Website पर लगे Ad से ये Revenue प्राप्त हुआ है | यह CPC (Cost-Per-Click) और CPI (Cost-Per-Impression) के हिसाब से Blogger को Payment करती है | इसके द्वारा Google Blog Content, User Location और अन्य कई Factors को ध्यान में रखते हुए किसी Blog पर Ad Post करता है | ये ऐड Text, Image, Video या Interactive Media Contents के रूप में होते हैं |

Google Adsense के Benefits क्या हैं?

Google Adsense का सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि इसके प्रयोग से आप अपने Blog से पैसा कमा सकते हैं | जब कोई Visitor इसके द्वारा आपके Blog पर लगाये गए Ads पर क्लिक करता है तो आपको पैसा मिलता है | दूसरा सबसे बड़ा लाभ इसका आसान होना है | पहली बार Google Adsense Approval मिलना थोड़ा कठिन काम अवश्य है किन्तु एक बार Approve हो जाने के बाद अगर आप इसके नियमों का पालन करते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी | Contextual Ad Network होना इसका एक लाभ है | Contextual Ad Network का अर्थ है कि ये आपके Blog के Niche/Field से सम्बंधित Ads ही आपके Blog पर लगाता है | उदाहरण के लिए एक Car Reviews से सम्बंधित Blog पर Google Adsense कार से सम्बंधित Ads जैसे Car Loan Ad, Car’s Ad, Tyre’s Ad आदि ही लगाएगा | इससे इन Ads के क्लिक होने की संभावना बढ़ जाती है, और Clicks बढ़ने से आपकी Income बढ़ती है | ये Ads दिखाने के लिए एक और Method का प्रयोग भी करता है जिसे Cookie Method कहा जाता है | Cookie Method में ये Visitor की Search History पर आधारित Ads Show करता है | इस Method से भी Click होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है |

Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है इस सवाल का जवाब ठीक तरह से कोई भी नहीं दे सकता | आपकी कमाई CPC (CPC) पर निर्भर करती है और CPC कभी एक सी नहीं रहती | यहाँ तक कि Google Adsense भी ये Predict नहीं कर सकता कि आप Per-Click के हिसाब से कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस की CPC कई Factors पर निर्भर करती है | आपके Blog के Niche या Topic के हिसाब से भी CPC कम या ज्यादा हो सकती है | Health, Finance और Legal आदि High CPC वाले क्षेत्र हैं जबकि Jokes, Movies और Facts आदि Low CPC वाले क्षेत्र हैं | Technology और Computers Moderate CPC वाले क्षेत्र हैं |
आपके Blog के Traffic का Origin भी CPC के कम या अधिक होने का कारण होता है | अगर आपके Blog का अधिकतर Traffic USA जैसे Developed देश से आता है तो इसका CPC अधिक होगा लेकिन अगर आपका Traffic भारत या नेपाल जैसे देशों से आता है तो आपके ब्लॉग की CPC कम रहेगी | ऐसा इसलिए है क्योंकि विकसित देशों की Purchasing Power विकाशशील देशों की तुलना में अधिक होती है | कुछ Factors और हैं जो आपकी CPC को प्रभावित करते हैं जैसे Ads का स्थान, Ad Blending, और Ads का प्रकार (Text, Image, Videos) आदि | इनको कुछ तरीकों के द्वारा Optimize भी किया जा सकता है |

Adsense PIN क्या है और क्यों आवश्यक है?

Adsense PIN एक प्रकार का 4 Digit Code (Numbers) है जिसे Google Adsense आपके पते पर डाक के द्वारा भेजता है | ये PIN आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 हो जाने पर भेजा जाता है | आपको PIN प्राप्त हो जाने पर आपको इसके द्वारा Google Adsense में लॉग इन करना होता है | ये असल में आपका पता (Address) Verify करने के लिए भेजा जाता है| अगर आपको एक बार में ये PIN प्राप्त नहीं होता है तो आप दो बार और कोशिश कर सकते हैं | PIN कुल मिलकर तीन बार भेजा  जाता है और अगर तीन बार में भी वो आपको प्राप्त नहीं हुआ तो Google Adsense आपको ID Card, Upload करने के लिए कहेगा और ID Upload करने के बाद आपको PIN की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी |

क्या एक Adsense Account को कई Blogs पर Use किया जा सकता है ?

जी हाँ, एक बार आपका Google Adsense Account Approve हो जाने के बाद आप उसे Unlimited Domains पर प्रयोग कर सकते हैं | केवल Blogs पर ही नहीं आप उसी अकाउंट को Youtube और गूगल ऐडसेंस के अन्य प्रोडक्ट्स पर भी उपयोग कर सकते हैं | आपको हर Blog, Service या Product के लिए अलग अलग Adsense Account बनाने की कोई आवश्यकता नहीं होती |

Google Adsense Payment कैसे करता है?

Google Adsense अलग अलग देशों के लिए अलग अलग Payment Options रखता है जैसे EFT (Electronic Funds Transfer), Western Union Quick Cash और Cheque सुविधा आदि | भारत में यह Cheque और EFT सुविधा के द्वारा Payment करता है | ये आपको पेमेंट तभी करता है जब आपके $100 पूरे हो जाते हैं |  जबकि इसके द्वारा जारी किये गए Cheques को भारत में आपके पते तक पहुँचने में 20-25 दिन लग सकते हैं और आगे कुछ दिन Clearence में लगते हैं | Adsense लगातार अपने Payment Options बढ़ा रहा है |

Google Adsense में अपना Bank Account कैसे जोड़ें?

Google Adsense में अपना Bank Account जोड़ने के लिए निम्न Steps का पालन करें-
  1. Adsense Account में Sign in करें
  2. Gear Icon पर क्लिक करें
  3. Payments विकल्प को चुनें
  4. अब Side Bar में स्थित Payment Setting विकल्प पर Click करें
  5. Available Forms of Payment भाग में जाएँ
  6. यहाँ पर Add New Bank Account विकल्प पर क्लिक करें
  7. अपनी Details भरें और Proceed Button पर Click करें
  8. अपने Bank Account की Details को दोबारा Check करें
  9. Submit करें
  10. आपका Bank Account Add हो जाएगा

Google Adsense Payment कब करता है?

Google Adsense आमतौर पर हर महीने की 2 तारीख को आपके पिछले महीने की Earnings को Calculate करके उसे 21 तारीख को आपके Bank Account में पैसे भेज देता है | इन पैसों को आपके खाते में आने में 4 दिन से एक हफ्ते का समय लग सकता है | कभी कभी बीच में छुट्टियाँ पड़ जाने के कारण अधिक समय भी लग सकता है लेकिन अगर 10 दिन से अधिक हो जाए तो अपने Bank से संपर्क करें |

Adsense में Swift Code का क्या काम है ?

Swift Code की आवश्यकता तब पड़ती है जब आपके Bank Account में विदेश से दूसरी मुद्रा में Payment आ रही हो | ये Bank के द्वारा उसकी शाखाओं को Allot किया जाता है | लेकिन छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों की शाखाओं का Swift Code नहीं होता है | उन्हें IFSC Code Allot किया जाता है | भारत में Adsense से Payment प्राप्त करने के लिए अब Swift Code अनिवार्य नहीं है | आप केवल IFSC के द्वारा भी Payment प्राप्त कर सकते हैं |
अगर आपके मन में और कोई सवाल है तो आप बेहिचक उसे हमसे पूछ सकते हैं |

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dofollow Instant Approval Blog Commenting Sites list – 2019

Dofollow Instant Approval Blog Commenting Sites list – 2019 Technology ABCD Hello friend aap lo kaise hai mai ummid karta hu ki aap log bahut hi achche honge aaj ke is post me mai aap sabhi DoFollow BackLinks ke bare me batate wala hu ki aap log apne blog website ke liye or apne blog ke post ke liye kis trah se comment kar ke Dofollow backlinks banayenge agar aap log janna chahte hai to aap is post me bane rahe to chaliye suru karte hai. Backlinks का प्रकार? Nofollow बैकलिंक Dofollow BackLink NoFollow BackLink  – जब कोई website किसी दूसरी website को link करती है पर उस link के पास nofollow tag होता है, तो link juice pass नहीं करता। Page की ranking के लिए Nofollow links useful नहीं हैं क्योंकि वह कुछ भी contribute नहीं करते। आम तोर पर, एक webmaster nofollow tag तब use करता है, जब वह किसी unreliable site से link out करता है। Example: दुसरे blogs पर comments से links। दोस्तों जिस तरीके से मैंने आपको बताया की  Dofollow Backlinks  से link juice आपके ब्लॉग में flo...

Vijay Mahar Logo PNG

Hello friendsHow are You Hope you all are fine You are here for download The logo of Vijay Mahar Download Hold the image Click on Download button Go to Vijay Mahar   Instagram Vijay Mahar Facebook

C program to print hollow square or rectangle star pattern

C program to print hollow square or rectangle star pattern Example Input Enter number of rows: 5 Output ***** * * * * * * ***** /** * C program to print hollow square star pattern */ # include int main ( ) { int i , j , N ; /* Input number of rows from user */ printf ( "Enter number of rows: " ) ; scanf ( "%d" , & N ) ; /* Iterate over each row */ for ( i = 1 ; i <= N ; i ++ ) { /* Iterate over each column */ for ( j = 1 ; j <= N ; j ++ ) { if ( i == 1 || i == N || j == 1 || j == N ) { /* Print star for 1st, Nth row and column */ printf ( "*" ) ; } else { printf ( " " ) ; } } /* Move to the next line/row */ printf ( "\n" ) ; } return 0 ; }